रांची, मई 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से जारी मैट्रिक के परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले विद्यालयों पर कार्रवाई की जाएगी। जैक ने इसके लिए स्कूली शिक्षा विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। अब 70 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों को चिह्नित किया जा रहा है। इसके अलावा किसी एक विषय में ज्यादा छात्र-छात्राओं के असफल होने वाले स्कूलों की भी पहचान की जा रही है। ऐसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और संबंधित विषय के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगे जाने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने 2024 में मैट्रिक के खराब परीक्षा परिणाम पर न तो जिलों और न ही विद्यालयों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की थी। तब स्कूलों को संसाधनों से पूर्ण किया जा गया था, ताकि अगली बार परिणाम...