गाज़ियाबाद, दिसम्बर 26 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। वसुंधरा और वैशाली समेत ट्रांस हिंडन क्षेत्र के कई इलाकों में स्ट्रीट लाइटें तीन माह से खराब हैं। दिन ढलते ही सड़कों और कॉलोनियों में अंधेरा छा जाता है। कोहरे में सड़कों पर अंधेरा होने से लोगों को हादसा होने का डर सता रहा है। साहिबाबाद क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रात के समय अंधेरा होने से लोगों को घरों से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम ने दीपावली से पहले इलाके की सभी लाइटों को ठीक करने का वादा किया था। लेकिन, करीब दो माह बीतने के बाद भी इलाके में अंधेरा बरकरार है। अंधेरा होने से लोगों को हादसा होने का डर सता रहा है। वैशाली सेक्टर-एक निवासी सुनील वैध ने बताया कि लिंक रोड पर डाबर के पास लगी हाई मास्क लाइट और यूपी गेट के पास लगी स्ट्रीट लाइटें लंबे समय से बंद ह...