गिरडीह, जून 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने बुधवार को जल जीवन मिशन, जलापूर्ति, स्वच्छता सहित विभिन्न योजनाओं की बैठक कर समीक्षा की। जिसमें जलापूर्ति योजना के क्रियान्वयन, पेयजल समस्या के निराकरण और जल जीवन मिशन के तहत योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। कहा कि जनशिकायतों और समाचार पत्रों से प्राप्त पेयजल समस्याओं का निपटारा करें। शहर से गांव तक खराब चापाकलों और जलमीनारों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके पूर्व सभी बीडीओ को योजनाओं की जांच कर निराकरण करने का निर्देश दिया। आंबा केन्द्रों और स्कूलों में भी निपटाए संकट : मिशन के तहत सभी गांवों, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य संस्थानों में पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर पेयजल की संचालित योजनाओं में आ रही समस्याओं ...