बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- डीलरों ने खराब अनाज और कम वजन देने का लगाया आरोप चंडी, नगरनौसा व थरथरी के डीलरों ने बैठक कर दी चेतावनी फोटो : चंडी डीलर-चंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को बैठक करते चंडी, नगरनौसा व थरथरी प्रखंड के डीलर। चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को चंडी, नगरनौसा व थरथरी प्रखंड के पीडीएस डीलरों ने बैठक की। दुकानदारों ने खराब अनाज व कम वजन देने का आरोप लगाया। साथ ही चेतावनी दी कि खराब अनाज मिला तो डीलर नहीं लेंगे। इसकी सूचना डीएम, एसडीओ व एमओ को दी गयी है। डीलर संघ के जिलाध्यक्ष अंबिका यादव ने कहा कि सरकार का आदेश है कि दुकानदारों को खाद्य निगम के गोदाम पर नहीं जाना है। विक्रेताओं को डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से उनकी दुकानों तक गुणवत्ता वाले अनाज तौल कर देना है। इस नियम का पालन नहीं किया जा ...