रांची, जुलाई 20 -- दिल्ली जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई। इससे रांची एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। यात्री एयरलाइन के कर्मचारियों से उड़ान के समय में बदलाव को लेकर बहस करते देखे गए। एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने बताया कि रांची से उड़ान भरने से पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस 1200 विमान की जांच में तकनीकी खराबी का पता चल गया। विमान शाम 6 बजे उड़ान भरने वाला था। एयरपोर्ट के निदेशक आरआर मौर्य ने कहा कि कुछ यात्रियों को दूसरी उड़ानों में जगह दी गई जबकि कई अन्य के टिकट रद्द कर दिए गए। कुछ यात्रियों के टिकट सोमवार के लिए रीशेड्यूल किए गए हैं। 39 साल के एक यात्री फैज अनवर ने कहा- हम शाम लगभग 5.20 बजे फ्लाइट में सवार हुए। हमने 7 बजे तक उड़ान का इंतजार किया लेकिन तभी बिना कोई कारण बताए हम...