रांची, जुलाई 13 -- रांची-नामकुम। खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड पर सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें इलाज के दौरान पत्नी की रिम्स में मौत हो गई। कवाली के रहनेवाले पवन लकड़ा अपनी पत्नी सविता विहां के साथ कार में तुपुदाना की ओर जा रहे थे। रिंग रोड पर खड़े एक ट्रक में कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार असंतुलित होकर किनारे गड्ढे में गिर गई। आसपास के लोगों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में रिम्स भेजा गया। पवन की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पवन घर पर ही कोचिंग क्लास चलाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...