सराईकेला, अगस्त 26 -- खरसावां। एसपी के निर्देश पर खरसावां पुलिस ने प्रहरी के तहत पैदल गश्त अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य जनसंपर्क के माध्यम से जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाना था। इस दौरान पुलिस ने जगह-जगह वाहन चेकिंग अभियान चलाया तथा बिना नंबर प्लेट की एक बाइक जब्त की। थाना प्रभारी गौरव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने खरसावां बजारसाई, तलसाही, कुम्हारसाई, बेहरासाई, चांदनी चौक आदि क्षेत्र में पैदल गश्त की। खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग के गोढपुर चौक, भट्ठी चौक, बजारसाई में वाहन चेकिंग अभियान चला 110 छोटे-बड़े वाहनों की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...