गिरडीह, दिसम्बर 17 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के खरसान पंचायत भवन के पास भाकपा माले की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 18 दिसम्बर को आयोजित जीबी बैठक एवं महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी पर विशेष रूप से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि कॉमरेड महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को शोषण अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने का संकल्प लेना होगा। बैठक की अध्यक्षता संजय दास एवं संचालन प्यारे सिंह ने किया। बैठक में प्रखंड सचिव सकलदेव यादव, मकसूद आलम, भोला यादव, बिनोद पासवान, मुस्लिम अंसारी, सुधीर भुंइया, अनिल तुरी, मंटू तुरी, कारू तुरी, चन्दन रविदास समेत कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...