लातेहार, दिसम्बर 30 -- चंदवा, प्रतिनिधि। खरवार भोक्ता समाज विकास संघ द्वारा प्रखंड क्षेत्र में सामाजिक संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर कमेटियों का पुनर्गठन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार व मंगलवार को हुटाप, लाधुप और बोदा पंचायतों में सर्वसम्मति से पंचायत कमेटियों का पुनर्गठन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान समाज में आपसी एकजुटता बनाए रखने, शिक्षा को बढ़ावा देने तथा कुरीतियों के उन्मूलन पर विशेष बल दिया गया। हुटाप पंचायत में गठित कमेटी में जीतन गंझू को अध्यक्ष, बालदेव गंझू को सचिव, जगदेव गंझू एवं बबिता देवी को उपाध्यक्ष, नन्दलाल सिंह भोगता को कोषाध्यक्ष, सोहराई गंझू एवं रूपंती देवी को सह सचिव चुना गया। वहीं नारायण गंझू, जतरु गंझू, सनियरो देवी एवं भोला गंझू को सदस्य बनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष रामवचनदेव गंझू, ...