नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- खरमास 16 दिसम्बर मंगलवार को दिन में 01.24 बजे से आरंभ होने के कारण आगामी चौदह जनवरी तक शहनाईयों की गूंज जिले की फिजाओं में सुनाई नहीं देगी। महावीर व अन्नपूर्णा पंचांगों के अनुसार मूल नक्षत्र व धनु राशि की सूर्य संक्रांति 16 दिसंबर मंगलवार को दिन में 01:24 बजे से होगी। अर्थात् भगवान सूर्य धनु राशि में प्रवेश कर जायेंगे और इसी के साथ खरमास प्रारंभ हो जाएगा। खरमास की अवधि में पूजा-पाठ, ग्रह शान्ति आदि अनुष्ठान वर्जित नहीं होते हैं। इस माह में बस मांगलिक कार्य जैसे- विवाह, गृह प्रवेश, इत्यादि काम नहीं किए जाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, खरमास में किए गए पुण्य कर्म कई गुना फल देते हैं। इस दौरान भगवान विष्णु, सूर्य देव और तुलसी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है। इस माह में कुछ विशेष उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती...