पटना, जनवरी 8 -- खरमास खत्म होने की ओर है और बिहार में सियासी हलचल तेज होती जा रही है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले साल नई सरकार के गठन के बाद से एनडीए नेताओं द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायकों में टूट का दावा किया जा रहा है। अब नीतीश सरकार में मंत्री संजय सिंह ने कांग्रेस विधायकों के भी पाला बदलने का दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि खरमास खत्म होते ही कांग्रेस के सभी 6 विधायक पाला बदलकर एनडीए में आ जाएंगे। इस पर अब राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। बिहार सरकार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) कोटे से मंत्री बने संजय सिंह ने हाल ही में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस के सभी 6 विधायक लगातार एनडीए के संपर्क में हैं। बस कुछ दिन और बाकी हैं। इंतजार की घड़ियां समाप्त होने वाली हैं। कांग्रेस के सभी विधायक...