पटना, जनवरी 11 -- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान खरमास बाद आभार यात्रा पर निकलेंगे। यात्रा के दौरान एनडीए व पार्टी उम्मीदवारों की जीत व मिले समर्थन को लेकर बिहार की जनता का आभार जताया जाएगा। रविवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी। चिराग ने कहा कि जनवरी के अंत तक केंद्रीय व राज्य संगठन में भी बड़ा बदलाव होगा। सरकार और पार्टी के बीच समन्वय को लेकर नेताओं को नयी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। विधायकों की जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया है। दही-चूड़ा भोज के लिए रविवार क...