साहिबगंज, जनवरी 13 -- साहिबगंज। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य विशेषकर विवाह के लिए 'शुभ मुहूर्त' का होना बहुत जरूरी माना जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार, विवाह के वक्त गुरु और शुक्र ग्रह का उदय होना जरूरी है। अगर ये ग्रह 'अस्त' होते हैं, तो शादी-विवाह नहीं होते हैं। इसके अलावा, शुभ नक्षत्र जैसे रोहिणी, मृगशिरा और रेवती विवाह के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं। सही मुहूर्त में किया गया विवाह पति-पत्नी के बीच प्रेम और तालमेल को बढ़ाता है। पंचांगों के अनुसार, यह साल शुरुआत के महीने में विवाह के मामले में थोड़ी शांत रहेगी। हालांकि, जनवरी में मकर संक्रांति के बाद खरमास समाप्त हो जाएगा। लेकिन, जनवरी में विवाह के लिए कोई भी शुभ लग्न उपलब्ध नहीं है। ऐसे में शहनाइयों की गूंज के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। शादी-ब्याह के लिए असली रौनक फरवरी से शुरू...