कोडरमा, दिसम्बर 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिले में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, मगर अब शहनाइयों की गूंज थमने वाली है। ज्योतिषीय गणना के अनुसार, साल 2025 का खरमास कल यानी मंगलवार से शुरू हो रहा है। इस दिन सूर्य देव वृश्चिक राशि से निकलकर देवगुरु बृहस्पति की राशि धनु में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही एक महीने के लिए सभी प्रकार के शुभ और मांगलिक कार्यों पर पूर्ण विराम लग जाएगा। 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद से यानी आगामी वर्ष 2026 में ही अब बैंड-बाजे बज पाएंगे और शुभ कार्य हो पाएंगे। खरमास के प्रभावी होते ही कोडरमा शहर के शादी-विवाह से जुड़े कारोबार में एक महीने का सन्नाटा पसरने के आसार हैं। शहर के प्रमुख विवाह स्थलों व बैंक्वेट हॉलों में 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक की बुकिंग नदारद रहेगी। झुमरीतिलैया स्थानीय बाजार के कपड़ा और सर्राफा व्य...