भागलपुर, अक्टूबर 8 -- मंगलवार को दोपहर में जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक स्थित रेस्टोरेंट स्मोकीज में आग लग गई। आग लगते ही स्टाफ और आसपास के लोग आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए। फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया जिसके बाद वहां से दो वाहनों को भेजा गया। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। रेस्टोरेंट के मैनेजर ने बताया कि भोजन तैयार करते समय एग्जॉस्ट तक आग पहुंच गई। एग्जॉस्ट में आग लगते ही गैस और बिजली के सभी कनेक्शन को बंद कर दिया गया। फायर ब्रिगेड के पदाधिकारी ने रेस्टोरेंट में फायर सेफ्टी को लेकर जरूरी निर्देश भी दिया। आग लगने से ज्यादा नुकसान नहीं होने की बात कही गई है। थाना में भी घटना को लेकर सूचना नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...