गिरडीह, अक्टूबर 27 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व के दूसरे दिन रविवार को खरना पूजा श्रद्धा के साथ संपन्न हो गया। खरना संपन्न होने के साथ ही छठव्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही महापर्व छठ का समापन हो जाएगा। खरना पर रविवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु सुबह से ही खरना की तैयारी में जुट गये थे। शाम को आम की लकड़ी पर सबसे पहले प्रसाद बनाया गया। शुद्धता के साथ व्रतियों ने स्नान कर अरवा चावल, दूध और गुड़ के खीर का प्रसाद बनाया। इसमें आसपास की महिलाओं और घर के अन्य सदस्यों ने व्रतियों को सहयोग किया। खरना का प्रसाद बनने के बाद सबसे पहले व्रतियों ने खरना स्थल पर धूप, घी जलाकर पू...