लखनऊ, अक्टूबर 3 -- गोमती नगर विस्तार के खरगापुर स्थित निजी अस्पताल में बाराबंकी सतरिख के भटौली निवासी वकील संजय की पत्नी रोशनी (24) की 29 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। संजय ने आरोप लगाया था कि पत्नी को 27 सितंबर को बुखार, सिर दर्द की समस्या पर भर्ती कराने पर डॉक्टरों ने जांच करवाया था तो सीटी स्कैन, खून की जांच में किसी प्रकार की समस्या या कोई बीमारी नहीं निकली थी। गलत इलाज से पत्नी की तबीयत बिगड़ी और आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया, जहां दो दिन बाद मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था। शुक्रवार को सीएमओ की ओर से मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गई। कमेटी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, दूसरे साक्ष्यों के आधार पर जांच करेगी। लापरवाही मिलने पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को पत्र भेजा जाएगा। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है...