मेरठ, दिसम्बर 20 -- खरखौदा। जिला प्रशासनिक कमेटी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मेरठ सदस्य सचिव दीपक कुमार द्वारा निर्देश पारित कर खरखौदा स्थित‌ बी पैक्स समिति नंबर एक के सचिव जयशंकर पांडे को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। कैली स्थित बी पैक्स समिति के सचिव जनम सिंह को तत्काल प्रभाव से खरखौदा बी पैक्स समिति नंबर एक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। सूत्रों की माने तो खरखौदा समिति सचिव जयशंकर पांडे को किसानों की शिकायत के आधार पर हटाया जाना बताया जा रहा है। वहीं, समिति के सभापति जगपाल भाटी, उपसभापति रवि त्यागी, सुग्रीव नालपुर, मोहम्मद खानू आदि ने जनम सिंह को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...