कानपुर, दिसम्बर 29 -- शिवली। मैथा ब्लॉक क्षेत्र के जसापुरवा रामपुर से शिवली कस्बे तक जाने वाला खस्ताहाल मार्ग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी आधा-अधूरा पड़ा हुआ था। सड़क निर्माण के नाम पर ठेकेदार ने सिर्फ खानापूर्ति कर, जहां-तहां मिट्टी भराई कराने के बाद काम छोड़ दिया था। इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। समस्या को लेकर आपके लोकप्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया। इसका असर हुआ और ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी हरकत में आए और पुन: सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया। मैथा क्षेत्र के जसापुरवा रामपुर से शिवली कस्बे तक जाने वाला करीब 6 किलोमीटर मार्ग काफी दिनों से खस्ताहाल था। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चयनित कर जसापुरवा रामपुर से शिवली तक सड़क चौड़ीकरण के साथ...