अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। हिन्दुस्तान में प्रकाशित सामूहिक विवाह के इंतजार में कर्ज लेकर बेटी के हाथ किए पीले खबर का बुधवार को मुख्यमंत्री मीडिया सेल ने संज्ञान ले लिया। खबर के प्रकाशन के बाद मुख्यमंत्री ने इसे बेटियों के भविष्य से जुड़ा संवेदनशील विषय मानते हुए डीएम के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत कुमार मलिक ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि जिला स्तर पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कन्याओं को दी जाने वाली वैवाहिक सामग्री एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2025 में खरमास के कारण शुभ कार्यों का आयोजन संभव नहीं हो सका, जिसके चलते सामूहिक विवाह कार्यक्...