मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। खबड़ा इलाके में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष के कुछ लोग जान बचाने के लिए एक अंजान व्यक्ति के घर में घुस गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने उस घर में घुसकर पार्किंग में खड़ी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घर के अंदर भी तोड़फोड़ की। घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई। पीड़ित ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर सदर थाना में केस दर्ज कराया है। सूचना बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...