सोनभद्र, जनवरी 19 -- सोनभद्र, संवाददाता। खनिज का अवैध परिवहन कराने वाले चार आरोपियों को सोमवार को पुलिस ने राबर्ट्सगंज के लोढ़ी से गिरफ्तार किया। वे बिना नंबर के वहन से अवैध प्रपत्र पर खनिज का परिवहन करा रहे थे। राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि खनन विभाग के खनन निरीक्षक अतुल दूबे को 17 जनवरी को अपने विभागीय कर्मचारी से सूचना मिली कि लोढ़ी टोल प्लाजा से एक वाहन द्वारा अवैध खनन सामग्री ले जाई जा रही थी। उसे रोकने का प्रयास किया गया तो धक्का मारकर भाग गई। खनन निरीक्षक अतुल दूबे ने अपने टीम के साथ वाहन का पीछा करके गाड़ी छोड़कर भाग जा चुके वाहन को पावर हाउस के पास उरमौरा में पकड़ लिया। वाहन पर अवैध खनिज लदा हुआ था और वाहन बिना नंबर प्लेट का था। जांच में यह भी पाया गया कि वाहन के पास वैध परिवहन पत्र नहीं था। इस पर...