संतकबीरनगर, दिसम्बर 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले और गोरखपुर के बॉर्डर पर लिंक एक्सप्रेस वे के करीब गायघाट के पास हो रही बालू खनन की जांच के लिए अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची। खनन की स्थलीय निरीक्षण के साथ ही तकनीकी स्तर से भी जांच की। स्थानीय लोगों से भी जानकारी प्राप्त करने के बाद जांच पूरी होने तक खनन पर रोक लगा दी है। पिछले दिनों लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण करा रहे यूपीडा ने बालू खनन से एक्सप्रेस वे को खतरा बताया था। उनके अधिकारियों के पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित किया। एडीएम जयप्रकाश की अध्यक्षता में गठित कमेटी में एक्सईएन पीडब्लूडी, एक्सईएन सेतु निगम, एक्सईएन सिंचाई, एक्सईएन यूपीडा, खनन निरीक्षक आदि शामिल रहे। अधिकारियों ने बैठक कर इस पर मंथन किया था। उसके बाद सभी अध...