सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- थाना चिलकाना क्षेत्र में गांव धोलाहेड़ी-दुमझेड़ी मार्ग पर खनन से भरा डंपर पलट गया, जिससे मार्ग पर काफी देर तक जाम लगा रहा। जाम खुलवाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी। इसके साथ ही क्रेन बुलवाकर डंपर को सीधा कराया गया है। घटना शनिवार की है। बताया जा रहा है कि गांव धोलाहेडी से दुमझेड़ा रोड पर निकलने वाले कच्चे रास्ते पर धोलाहेड़ी की ओर से आ रहा खनन से भरा डंपर पलट गया। इससे सड़क जाम लग गया। राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया है। बताया जा रहा है कि डंपर सड़क पर जाम लगने के कारण सामने से आ रहे वाहनों को साइड देने के लिए सड़क किनारे कच्ची मिट्टी पर उतर गया, जिससे वहां की मिट्टी धंस गयी और डंपर भी पलट गया। इससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर डंपर को सीधा...