बाराबंकी, दिसम्बर 22 -- बाराबंकी। नहरों से बालू और मिट्टी खनन में लगे ओवरलोड डंपरों के गुजरने से दो किमी. लंबा तिन्दोला संपर्क मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क की क्षमता कम होने के बावजूद भी भारी वाहनों को निकाला गया। अब इस मार्ग पर आवागमन के लिए राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने जांच कर इस संबंध में खनन विभाग व सिंचाई विभाग को पत्र भेजा है। खनन का परमीशन देते समय पीडब्ल्यूडी विभाग की एनओसी लेने को कहा गया है। विकास खण्ड देवा में शारदा नहर से तिन्दोला संपर्क मार्ग निकला है जिसकी लंबाई 2100 मीटर है। नहर की सफाई कर बालू की ढुलाई के लिए विभाग से परमीशन दी गई। ओवरलोड डंपरों द्वारा बालू की ढुलाई के लिए उचित क्षमता वाले मार्ग का प्रयोग न करके संपर्क मार्ग से भारी वाहनों को गुजारा गया। ऐस...