मेरठ, दिसम्बर 20 -- सरधना। लगातार मिल रही अवैध खनन की शिकायत का संज्ञान लेकर गुरुवार देर रात एसडीएम और सीओ ने नंगला ऑर्डर गांव के जंगल में छापा मार दिया। यहां मिट्टी का खनन होते हुए मिला। खनन कर रहे लोगों में भगदड़ मच गई। टीम ने मौके से दो मशीन तथा तीन डंपर सहित पांच वाहन अपने कब्जे में ले लिए। साथ ही कई लोगों को घेराबंदी करके पकड़ लिया। सभी वाहन तत्काल सीज कर अटेरना पुलिस चौकी पर खड़े कर दिए। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें, कि सरधना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन बड़े स्तर पर चल रहा है। दिन ढलते ही सड़कों पर मिट्टी के डंपर दौड़ने शुरू हो जाते हैं। नंगला आर्डर गांव के जंगल में अटेरना पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर खानन माफिया बड़े स्तर पर अवैध मिट्टी खनन कर रहे थे। अधिकारियों तक खनन का मामला पहुंचा ...