लोहरदगा, अगस्त 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को जिला परिषर सभाकक्ष, लोहरदगा में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद सुखदेव भगत ने की। इसमें गत बैठक के निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की गई । लंबित मामलों पर आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में विभागवार कार्यों की समीक्षा की गई। सांसद द्वारा कुडू-घाघरा पथ में लंबित कार्यों में गति लाते हुए कार्यपूर्ण करने का निर्देश दिया गया। माइंस प्रबंधन को पाखर खनन क्षेत्र के मुख्य पथ में गड्ढों को भरे जाने और पीसीसी पथ निर्माण संबंधित निर्देश दिया गया। प्रभावित क्षेत्र में पेयजल, शिक्षा व स्वास्थ्य की स्थिति सुदृढ़ करने को कहा गया। खेल अधिकारी को पर्यटन क्षेत्रों को इको फ्रेंडली बनाये जाने का निर्देश दिया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक को एमएसएमई क्षेत्र ...