रामपुर, दिसम्बर 22 -- जिला प्रशासन ने पिछले 50 दिनों में अवैध खनन, अवैध परिवहन और ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाए अभियान में 48 से अधिक डंपरों पर कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया। वहीं, रविवार को हुई कार्यवाही में भी 1544 वाहनों को चेक करते हुए एक डंपर को सीज किया। 30 अक्तूबर को अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग को लेकर जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने एक अभियान की शुरूआत की थी। इस अभियान के तहत आठ चेक पाइंट बनाए गए थे। जिन पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे। इसके अलावा लगातार चेकिंग और छापेमारी अभियान चला। तीस अक्तूबर को चले विशेष अभियान के तहसील टांडा क्षेत्र में मां गंगा स्टोन से उपजिलाधिकारी टांडा द्वारा जांच कराई गई। जांच के दौरान मौके पर एक पोकलेन मशीन अवैध रूप से खनन करती हुई पाई गई, जिसे तत्काल जब्त करते हुए जुर्...