लखनऊ, अक्टूबर 31 -- यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स के निदेशकों ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर एक खनन कंपनी के निदेशक से खनन पट्टे में आवश्यकता पर 1.50 करोड़ रुपये उधार लेकर डकार गए। पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। विभूतिखंड के अनकिलेयरी स्टेट निवासी कनिष्क प्रताप सिंह के मुताबिक वह जय शक्ति रियलकॉम कंपनी के निदेशक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी खनन संबंधी काम करती है। पूर्व में उनके पिता कंपनी के निदेशक थे। पिता की दोस्ती बांदा के कौर क्षेत्र के अमली निवासी दलजीत सिंह, यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स के निदेशक चंद्रशेखर चौरसिया, काशीराम चौरसिया, विशाखा चौरसिया और उनके सहयोगी अजीत निवासीगण पैरामउंट विला अंसल श्यामला हिल्स भोपाल आदि से थी। इन लोगों ने प्र...