बागेश्वर, सितम्बर 24 -- जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में हुई। इसमें खनन प्रभावित क्षेत्रों में खनिज न्यास निधि के अंतर्गत संचालित एवं प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। यह स्पष्ट किया कि न्यास में उपलब्ध निधियों का उपयोग प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के प्रावधानों के अनुरूप किया जाएगा। इसके अंतर्गत कम से कम 70 प्रतिशत धनराशि उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों का कल्याण, कौशल विकास, स्वच्छता, आवास, कृषि और पशुपालन पर व्यय की जाएगी। 30 प्रतिशत निधि अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं ...