फतेहपुर, नवम्बर 24 -- विजयीपुर। किशनपुर क्षेत्र के संगोलीपुर मोरंग खदान में बिना सीमांकन मशीनों से खनन कर बिना धर्म कांटा में लोड चेक किए निकल रहे ओवरलोड वाहन की भनक खदान जा रहे खनन अधिकारी की सूचना लीक हो गई। आनन फानन खदान में सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करते हुए ओवरलोड वाहनों के छिपा दिया गया। संगोलीपुर मौरंग खदान का संचालन बिना खनन क्षेत्र के सीमांकन किए शुरू हो गया था। यहां पोकलैंड मशीनों से लोडिंग के बाद ओवरलोड वाहन बिना धर्म कांटा में चढ़े निकल रहे थे। सोमवार को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। सोमवार दोपहर में खनन निरीक्षक बीपेंद्र राजभर टीम के साथ संगोलीपुर घाट पहुंचे परंतु टीम आने की सूचना लीक हो गई जिससे मशीनों को छिपा दिया गया, खनन क्षेत्र में झंडा लगाते हुए धर्मकांटा चालू कर दिया गया। हालांकि अधिकार...