धनबाद, जनवरी 6 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सोमवार को पांच दिवसीय एक्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम (ईडीपी) सस्टेनेबल माइंस के लिए इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और स्मार्ट मेंटेनेंस का उद्घाटन हुआ। कोल इंडिया की विभिन्न कंपनियों के 26 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य खनन क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और इंजीनियरों को विद्युत सुरक्षा, प्रिवेंटिव मेंटेनेंस तथा आधुनिक तकनीकों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्वामी वेदांतिनंद ने किया। वर्तमान में वे रामकृष्ण मिशन शिल्पमंदिरा, बेलूर मठ में स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज एवं स्किल डेवलपमेंट सेंटर के प्रभारी के रूप में वर्ष 2013 से सेवाएं दे रहे हैं। निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने कहा कि खनन क्षेत्र में सुरक्षा सर्...