धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बीसीसीएल के कोयला भवन में 47वीं कंपनी स्तरीय वार्षिक त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक सोमवार को हुई। अध्यक्षता बीसीसीएल के सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल ने की। बैठक में बीसीसीएल, डीजीएमएस तथा बीसीसीएल सेफ्टी बोर्ड के सदस्य मौजूद थे। बैठक का उद्देश्य बीसीसीएल के सभी खनन क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की समीक्षा, निर्धारित एसओपी और दिशा निर्देशों के अनुपालन को और अधिक सुदृढ़ करना तथा शून्य क्षति के लक्ष्य की दिशा में प्रभावी कदम उठाना था। सीएमडी ने कहा कि खनन के क्षेत्र में शून्य क्षति की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। बीसीसीएल प्रबंधन अपने खनन क्षेत्रों में सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर और प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि रविवार को आयोजित हुए द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में श्रमिक सुरक्षा एव...