रामपुर, दिसम्बर 20 -- कोतवाली स्वार क्षेत्र में खनन के डंपर से किसान का घर तोड़ दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने किस से जमकर मारपीट की। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोतवाली क्षेत्र के पदपुरी गांव की है। गांव निवासी कुछ लोग जंगल में मिट्टी का खनन कर रहे हैं। देर रात आरोपी डंपर में खनन भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान आरोपियों का वाहन किसान मोहब्बे अली के घर से टकरा गया। वाहन की टक्कर से घर को काफी नुकसान हुआ। घर का नुकसान होने पर किसान और उसका परिजन मौके पर आ गए और विरोध करने लगे। विरोध देख आरोपियों ने किसान से गाली गलौज शुरू कर दी। मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपियों ने किसान और उसके परिवार वालों को जमकर पीटा। शोर मचाने पर आसपास के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग...