पीलीभीत, जून 12 -- पूरनपुर, संवाददाता। मंगलवार की रात मिट्टी भरी ट्रालियां गुजरी तो लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। इस पर नायब तहसीलदार को जांच के लिए भेजा गया। अब जांच रिपोर्ट पर मुख्यालय के अफसरों द्वारा कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। मंगलवार की रात अमरैया कलां गांव के पास अवैध खनन होने की एसडीएम को सूचना मिली। मिट्टी खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार को भेजा और जांच करने की बात कही। टीम के जाते ही खनन में लगे लोग मौके से भाग गए। इसके अलावा कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सिमरा में भी अवैध खनन का काम तेजी के साथ चल रहा। रात भर मशीन और ट्रैक्टर ट्रालियों की आवाज लोगों की नींद को उडाएं हुए हैं। एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने कहा कि वह छुट्टी पर थे और मौके पर नायब को भेजा गया था। सुबह लेखपाल से पैमाइस भी ...