उन्नाव, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। अजगैन थाना क्षेत्र के मकूर गांव में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने दो दिन से चल रहे इस खनन की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची अजगैन पुलिस ने खनन में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। अजगैन थाने के इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मकूर गांव निवासी बृजराज सिंह पुत्र सुरेंद्र की ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि खनन के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की और भविष्य में ऐसे मामले रोकने की अपील की। इस मामले में प्रशासन की सख्त नजर रखने और ग्रामीणों की सक्रियता ने अवैध खनन को रोकने में अहम भूमिका निभाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...