शाहजहांपुर, जून 1 -- निगोही, संवाददाता। शनिवार को एसपी राजेश द्विवेदी ने निगोही थाने का अचानक निरीक्षण किया। दोपहर एक बजे थाने पहुंचे एसपी ने थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मैस, कंप्यूटर कक्ष, कर्मचारी बैरक सहित पूरे थाना परिसर का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने थाने की साफ-सफाई की प्रशंसा की। एसपी ने एसओ निगोही अशोक सिंह को निर्देश दिए कि माल मुकदमों से जुड़ी बाहनों को व्यवस्थित रखा जाए तथा पुराने बाहनों की नीलामी कराई जाए। उन्होंने कहा कि थाने आने वाले फरियादियों के साथ सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार शिष्ट और सभ्य होना चाहिए। त्यौहार और चुनाव को ध्यान में रखते हुए जनता के साथ समय-समय पर गोष्ठियों का आयोजन भी किया जाए। निरीक्षण के बाद एसपी राजेश द्विवेदी एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, सीओ सदर प्रियांक जैन और एसओ अशोक सिं...