चतरा, दिसम्बर 25 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। खधैया प्रीमियर क्रिकेट लीग मैच का उद्घाटन खधैया में हुआ।जिसका उद्घाटन मुखिया महावीर साव ने किया। इस लीग मैच में एक दर्जन टीमों ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच लेम्बुआ और वृन्दा इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें वृन्दा ने 78 रन बनाये,जबकि लेम्बुआ 63 रन बनाकर आउट हो गयी। प्रीमियर लीग के अध्यक्ष बबलू दास और अनिल राणा ने बताया गांव के खेलाडियो को तराशने के लिये अन्तर परखंड स्तरीय लीग मैच का आयोजन किया गया है। इस उद्घाटन मैच में पंसस आशा देवी समेत अन्य शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...