धनबाद, अगस्त 15 -- भौरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र की 37/38 खदान पर बुधवार की देर रात 20 से 25 की संख्या में अपराधियों ने धावा बोल दिया। खदान पर कार्यरत आठ कर्मियों को हथियारों के बल पर बंधक बना मारपीट कर एक रूम में बंद कर दिया। शोर मचाने पर जान से मार देने की धमकी दी। खदान के अंदर घुस कर 70 से 80 फीट केबुल काटकर 407 पर लोडकर चलते बने। यह पहली घटना है, जबकि उक्त खदान पर कोई भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती नहीं थी। सभी अपराधी बीसीसीएल कर्मी के ड्रेस में थे। इस कारण सीआईएसएफ का गश्ती दल पहुंचा, लेकिन जवान कंपनी के वर्दी में होने के चलते अपराधियों को पहचान नहीं पाये और लौट गए। समचार लिखे जाने तक स्थानीय प्रबंधन ने घटना की शिकायत भौरा ओपी पुलिस से नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...