औरंगाबाद, सितम्बर 6 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर प्रखंड के खदहा गांव में यंग स्टार युवा क्लब के बैनर तले ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें आगामी दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता गणेश मेहता ने की। सरोज मेहता को समिति का अध्यक्ष, संतोष राजवंशी को उपाध्यक्ष, गणेश मेहता को सचिव तथा श्रवण राजवंशी को कोषाध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी और नवमी को महाप्रसाद वितरण के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा धूमधाम से संपन्न होगी। बैठक के पूर्व केरका पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि विनोद पाल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में अमरेंद्र मेहता, सुरेंद्र पाल, लक्ष्मण राजवंशी, दरोगा राजवंशी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थि...