नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- कावासाकी इंडिया ने भारतीय मार्केट में मोस्ट-अवेटेड बाइक 2026 Versys 650 को पेश कर दिया है। इस मिडिल-वेट एडवेंचर टूरर सेगमेंट में आने वाली बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.63 लाख रुपये रखी गई है। नई कीमत इसे पिछले मॉडल ईयर के मुकाबले 15,000 रुपये महंगी बनाती है। इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही पेश किए जा चुके इस अपडेटेड वर्जन को अब भारत में भी उतार दिया गया है। हालांकि, बाइक में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इस बार अपडेट सिर्फ लुक और कॉस्मेटिक बदलावों तक ही सीमित रखा गया है।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन की बात करें तो 2026 कावासाकी Versys 650 अब एक नए पेंट स्कीम के साथ आती है। बाइक को मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक के डार्क शेड में पेश किया गया है। खास बात यह है कि नया MY26 वर्जन फिलहाल MY25 मॉड...