फिरोजाबाद, जुलाई 16 -- फिरोजाबाद। कोटला रोड पर चनौरा में नगर निगम द्वारा संचालित खत्ताघर के विरोध में ग्रामीण लामबंद होते जा रहे हैं। मंगलवार को इसी संदर्भ में चनौरा स्थित एक मैरिज होम में महापंचायत के दौरान दर्जनों महिला पुरुष शामिल हुए। इसको लेकर नई रणनीति बनने पर विचार विमर्श हुआ। महापंचायत में निर्णय लिया कि जल्द एक समिति का गठन करते हुए खत्ताघर हटाने को लेकर अधिकारियों से पत्र के माध्यम से मांग की जाएगी। महापंचायत में कई महिलाएं भी शामिल हुईं। अंत में जल्द एक और बैठक बुलाने का निर्णय लिया। महापंचायत में खत्ताघर के कारण आसपास के कई गांव के लोग आए जो इसकी बदबू से प्रभावित हो रहे हैं। हवा के साथ उठती दुर्गंध एवं कूड़ा करकट के कारण लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। इनमें सबसे अधिक प्रभावित आसपास के गांव के लोग हो रहे हैं। इनमें मु...