मुजफ्फर नगर, जून 12 -- खतौली के मुनिभक्तों ने जैन धर्म की जयघोष के साथ आचार्य श्री विमर्श सागर जी महाराज का ससंघ जैन कीर्ति स्तंभ पर मंगल प्रवेश कराया गया। महाराज दिल्ली, बड़ागांव, सरधना, सालवा में धर्म की शिक्षाओं का प्रचार करते हुए आ रहे हैं। महाराज ने खतौली में सालवा से पद विहार करते हुए मंगल प्रवेश किया। कार्यक्रम संयोजन सुरेंद्र, अतुल, रामकुमार, प्रवीन जैन, कुलदीप ने किया। मार्गदर्शन सकल जैन समाज ने किया।आचार्य विमर्श सागर जी ससंघ में लगभग 22 साध्वी तथा साधु है। मुनि संघ नगर के मुख्य मार्गो से गुजरते हुए काशीराम स्ट्रीट स्थित पीसनोपाडा जैन मंदिर में प्रवेश किया ।भक्तों ने मंगल आरती तथा पद प्रक्षालन किया। पीसनोपाडा जैन मंदिर में एक धर्म सभा आयोजित हुई। धर्म आचार्य ने अपनी पीयूष वाणी में बताया इच्छाओं पर नियंत्रण करने वाला शांतिपूर्वक ...