मुजफ्फर नगर, जनवरी 15 -- बुधवार को महिला की हत्या के प्रकरण में खुलासे के नजदीक पहुंच गई है। हत्यारों को पकडने के लिए पुलिस ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। हत्याकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग मिले है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। सम्भवत: पुलिस शुक्रवार को हत्याकांड का खुलासा कर सकती है। खतौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला तगान निवासी किसान पाल की पत्नी ममता की हत्या के बाद शव को गंगनहर पटरी के समीप डिवाडर के समीप फेंक दिया गया था। पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। हत्यारोपियों ने महिला की पहचान छिपाने के लिए उसके मुंह पर टेप लगायी थी। महिला के हत्याकांड खुलासे को पुलिस ने क्राइम टीम को लगाया। टीम ने शव मिलने के बाद से बीस से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ...