मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- कस्बा निवासी एहतशाम सिद्दीकी एडवोकेट ने खतौली तिराहे पर डिवाइडर बनाने की मांग को लेकर एसडीएम मोनालीसा जौहरी को डीएम के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि गांव भैसाना के निकट खतौली तिराहे पर आए दिन दुर्घटनाएं होते रहते है। 5 जुलाई को भी एक भयानक एक्सीडेन्ट हुआ। जिसमे मां-बेटे की जान चली गई तथा ग्यारह घायल हो गए। खतौली तिराहे पर तीनो ओर से स्पीड से वाहन आते है। खतौली तिराहे पर कोई चिन्ह, कोई रूकावट अथवा कोई डिवाइडर नही बना है। जिससे एक्सीडेन्ट की प्रबल आशंका बनी रहती है। उन्होंने खतौली तिराहे पर जनहित मे डिवाइडर बनवाने की मांग की, जिससे नागरिको की जान की सुरक्षा हो सके। ज्ञापन देने वालों में नौशाद पहलवान, नौशाद काला, जावेद राणा, अरशद जोगी, राकेश चौधरी, डॉ. सुभाष, भूरा फ़हीम, क़ाज़ी शकील, दयाराम सैनी, साबिर राणा, ...