पीलीभीत, जून 8 -- बेशक जिला मुख्यालय से वाइफरकेशन की ब्रांच नहर का पार करने के लिए छोटे पांच पुल हैं। पर इनमें दो पुल क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। बाकी अन्य चांदूपुर और चित्ररपुर के पुलों की मियाद भी पूरी हो चुकी है। एक पुल हाइवे पर निर्माणाधीन है। आने जाने में अपनी व्यक्ति सहूलियत के लिए लोगों ने हादसे को दावत देते हुए एहतियात के लिए उठाई गई दीवार को गिरा दिया। जानकारी होने पर लोनिवि के अभियंता ने पहुंच कर वाइफरकेशन के हेड वर्क्स अभियंता से बात कर पूरी स्थिति को बताया। पिछले दिनों डगा पुल में दरारे आने के बाद पीलीभीत कलीनगर मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुका है। एहतियातन निगरानी कराने के साथ ही यहां वाहनों का आना जाना बंद करा दिया गया था। इसके लिए बकायदा दीवार उठा कर यातायात को रोका गया था। पर रविवार को किसी समय असामजिक तत्वों ने निगरानी में सेंध मार...