नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन के कार्यकारी अधिकारियों का मानना है कि कंपनी अपनी अगली बड़ी परिवर्तन के करीब पहुंच रही है। इसके तहत, 6 लाख से अधिक नौकरियां रोबोट्स से बदल दी जाएंगी। कंपनी का ऑटोमेशन दल उम्मीद करता है कि 2027 तक, अमेजन को अमेरिका में 1,60,000 नए कर्मचारियों को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।कंपनी को क्या फायदा होगा? इस ऑटोमेशन सेअमेजन को हर आइटम को उठाने, पैक करने और डिलीवर करने में करीब 30 सेंट की बचत होगी। अनुमान है कि 2025 से 2027 के बीच यह ऑटोमेशन कंपनी को लगभग 12.6 अरब डॉलर के ऑपरेशनल खर्च की बचत करा सकता है। कंपनी का लक्ष्य ऐसी वेयरहाउस बनाने का है, जहां बहुत कम इंसान काम करें और जो सुपरफास्ट डिलीवरी के लिए बने हों।अमेजन की प्रतिक्रिया क्या है? अमेजन ने एक बयान जारी कर कहा कि न्यू...