अयोध्या, सितम्बर 6 -- अयोध्या, संवाददाता। सरयू का जलस्तर खतरे के निशान से 52 सेंटीमीटर ज्यादा हो गया है। जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं, क्योंकि पानी गांव में घुसने को बेताब है। रात में अगर जलस्तर और बढ़ा तो पानी कई गांव में प्रवेश कर जाएगा। हालांकि केंद्रीय जल आयोग ने जलस्तर बढ़ने की तीव्रता में कमी होने को बताया है। प्रति घंटे आधा सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर कम हो रहा है। सरयू नदी का उफान जारी है। दो दिनों से जलस्तर फिर बढ़ते क्रम में रहा। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक खतरे के निशान 92 .730 मीटर से बढ़कर जलस्तर 93 .250 मीटर हो गया है। जलस्तर बढ़ने के कारण जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र सोहावल ,रुदौली और पूरा बाजार के सैकडों परिवार के लोग सकते में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पानी गांव के चारों तरफ पहुंच चुका है अगर कुछ ...