बस्ती, सितम्बर 2 -- बस्ती। सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। यह खतरे के निशान 92.73 सेमी से 27 सेमी बढ़कर 93 मीटर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही विक्रमजोत क्षेत्र में बंधा और नदी के बीच बसे गांवों के पास पानी फैलने लगा है। नदी के बढ़ने का रूझान ऊपर की तरफ है। सरयू नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के चलते तटीय निचले जगहों पर फिर से जलभराव होने लगा है। ग्रामीणों की माने तो जलस्तर ऐसे ही बढ़ता रहा तो मंगलवार तक नदी के बाढ़ का पानी गांव के चारो तरफ फैल जायेगा। पानी बढ़ने से जहां एक ओर बाढ़ की आशंका से लोग परेशान हैं, वहीं नदी किनारे तेज हुई कटान से लोगों में दहशत का माहौल है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या के अनुसार नदी का जलस्तर शाम करीब छह बजे 93 मीटर रिकार्ड किया गया। सोमवार को बाढ़ खंड के घघौवा चौकी पर सन्नाटा रहा। पूरे दिन बरसात होने के का...