गाजीपुर, सितम्बर 8 -- गाजीपुर, संवाददाता। गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि ने जिले में चौथी बार बाढ़ की स्थिति को लेकर चिंता बढ़ा दी है। सोमवार को शाम पांच बजे तक गंगा का जलस्तर 63.320 मीटर दर्ज किया गया है, जो कि खतरे के बिंदु 63.105 मीटर से ऊपर पहुंच चुका है। देर शाम जलस्तर लगभग दो सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है, जो स्थिति को और भी गंभीर बना रहा है। बाढ़ मापदंड के अनुसार, सामान्य जलस्तर 59.906 मीटर है, जबकि निम्न स्तर (चेतावनी बिंदु) 62.100 मीटर और मध्य स्तर (खतरा बिंदु) 63.105 मीटर है। वर्तमान जलस्तर खतरे के बिंदु को पार कर चुका है और यदि इसी तरह बढ़ाव जारी रहा, तो जलस्तर जल्द ही उच्च स्तर की ओर बढ़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह रफ्तार जारी रही तो गंगा नदी इस बार 2021 और 2019 की तरह 64.5 मीटर से ऊपर पहुंच स...